हजारीबाग, मार्च 2 -- चौपारण, प्रतिनिधि। रानीक मोड़ में रविवार को ज्ञानकुंज इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल का बरही विधायक मनोज यादव ने शुभारंभ किया। इससे पूर्व स्कूल के निदेशक अवधेश कुमार सिंह व उप निदेशक सर्वजीत सिंह ने अतिथियो का स्वागत किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक ने कहा कि यह विद्यालय बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने और उनके उज्ज्वल भविष्य के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। स्कूल के आधुनिक सुविधाएँ और अनुभवी शिक्षक बच्चों को एक उत्कृष्ट शैक्षणिक वातावरण प्रदान करेंगे। निदेशक ने बताया कि कोरोना काल के कारण बंद पड़े विद्यालय को फिर से शुरू किया जा रहा है। मौके पर समाजसेवी हरिश्चंद्र सिंह, यवनपुर मुखिया जानकी यादव, पूर्व मुखिया संघ अध्यक्ष राजदेव यादव, पूर्व मुखिया शौकत खान, अरविंद सिन्हा, भाजपा नेता विकास यादव, शिक्...