सहारनपुर, दिसम्बर 27 -- शनिवार को अंबाला रोड स्थित ज्ञानकलश इंटरनेशनल स्कूल में मेले और प्रदर्शनी का शानदार आयोजन किया गया। छात्रों ने विभिन्न प्रकार के मॉडल प्रदर्शित किए, जिन्हें देखकर दर्शकों ने जमकर तारीफ की। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बच्चों के तैयार किए गए रोबोटिक्स, आयुर्वेद, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान के मॉडल रहे। बच्चों ने हांटेड हाउस में डर और रोमांच का माहौल भी प्रस्तुत किया, वहीं आयुर्वेद के माध्यम से स्वस्थ जीवन शैली के प्रति जागरूकता फैलाने की कोशिश की। न्यूक्लियर फिज़न, पोलर रीजन और भारतीय संस्कृति से जुड़े मॉडल ने भी सभी का ध्यान आकर्षित किया। साथ ही मेले में फूड स्टॉल्स, खेल और झूले भी लगाए गए, जहां बच्चों ने ऊंट की सवारी का आनंद लिया। अभिभावकों ने इस आयोजन की जमकर सराहना की और बच्चों की मेहनत की तारीफ की। इस दौरान विद्याल...