सहारनपुर, जुलाई 27 -- सहारनपुर। अंबाला रोड स्थित ज्ञानकलश इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार को विद्यार्थी संस्कार समारोह हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम में चारों सदनों से कप्तान सहित विभिन्न पदों पर छात्र-छात्राओं का चयन किया गया। साथ ही गौरव कत्याल को हेड बॉय एवं प्रज्ञा शर्मा को हेड गर्ल बनाया गया। प्रधानाचार्य डॉ. अमित कुमार सेठी ने चयनित विद्यार्थियों को बैज एवं सैशे पहनाकर शपथ दिलाई। स्पोर्ट्स, कल्चरल व डिसिप्लिन कैप्टन भी नियुक्त किए गए। कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधन एवं सभी शिक्षक उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य ने छात्रों को जिम्मेदारीपूर्वक कार्य करने की प्रेरणा दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...