सहारनपुर, मई 15 -- सहारनपुर। ज्ञानकलश इंटरनेशनल स्कूल में 12वीं की तनीषा चौधरी ने विज्ञान वर्ग में 93.4 प्रतिशत अंकों के साथ स्कूल में टॉप किया। दूसरे नंबर पर उदित और तीसरे पर अवनी रहे। वाणिज्य वर्ग में 92.4 प्रतिशत अंकों के साथ सिमरन वर्मा ने बाजी मारी। जबकि पार्थ वर्मा दूसरे और दक्ष गिरधर दूसरे स्थान पर रहे। हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में प्रथम स्थान आशीष कुमार ने 98 प्रतिशत अंक लाकर किया।आद्या अवस्थी 97.2 प्रतिशत अंक लाकर दूसरा स्थान, शगुन सैनी ने 96 प्रतिशत अंक लाकर तृतीय स्थान हासिल किया। जबकि देवांश चंद्रा ने 94.6 प्रतिशत, श्रद्धा वर्मा 94.2 प्रतिशत बुशरा सलीहा 92.8 हासिल कर अपने स्कूल का नाम रोशन कर दिया। प्रधानाचार्य डॉक्टर अमित सेठी, प्रबंधन कमेटी के सदस्य संजय गर्ग, रवि सिंघल, वाई के गुप्ता, प्रशांत शर्मा के अलावा समस्त स्टाफ मौजूद...