प्रयागराज, दिसम्बर 7 -- इलाहाबाद विश्वविद्यालय के मालवीय मिशन शिक्षक प्रशिक्षण केंद्र की ओर से आयोजित सप्तदिवसीय संकाय विकास कार्यक्रम 'भारतीय ज्ञान परम्परा' का समापन रविवार को हुआ। मुख्य वक्ता प्रो. कपिलदेव मिश्र ने कहा कि भारत ज्ञान, विज्ञान और प्रज्ञान की त्रिवेणी है। उन्होंने भारतीय शिक्षा की वैश्विक उपयोगिता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम समन्वयक डॉ. विकास शर्मा ने सात दिनों की गतिविधियों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया। देशभर से 146 शिक्षकों ने सहभागिता की। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन और कल्याण मंत्र के साथ हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...