वाराणसी, सितम्बर 11 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। बीएचयू के कुलपति प्रो. अजित कुमार चतुर्वेदी ने गुरुवार को महिला महाविद्यालय में नवप्रवेशी छात्राओं से संवाद किया। छह दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम में कुलपति ने छात्रों को छात्राओं से आह्वान किया कि वह विद्यार्थी जीवन का भरपूर लाभ उठाएं और अधिक से अधिक ज्ञान अर्जित करें। कुलपति ने कहा कि बीएचयू के इस अध्ययन काल में वह अपने ज्ञान, कौशल और जीवन मूल्यों को समृद्ध करें। कुलपति ने कहा कि अध्यापन एकपक्षीय प्रक्रिया नहीं है। यह तभी सार्थक होती है, जब वास्तविक रूप से विद्यार्थी प्रभावी ढंग से ज्ञान अर्जित करें। पठन-पाठन विद्यार्थियों व शिक्षकों, दोनों के द्वारा सकारात्मक सिद्ध होता है। विद्यार्थियों को चाहिए कि वे सक्रियता और गंभीरता से इसमें भागीदारी कर अपनी जिज्ञासाओं का समाधान करें और शिक्षकों व स...