रामपुर, जून 10 -- जौहर यूनिवर्सिटी के कर्मचारी से मारपीट के मामले में न्यायालय ने तीन भाइयों के खिलाफ परिवाद दर्ज करते हुए आरोपियों को बयान के लिए तलब किया है। मामले में 16 जून को सुनवाई की जाएगी। शहर कोतवाली के ग्राम किशनपुर अटरिया निवासी राजू जौहर यूनिवर्सिटी में काम करते हैं। वह यूनिवर्सिटी में बनी पानी टंकी की देखभाल करते हैं। वह अनुसूचित जाति के हैं। उनका आरोप है कि सींगनखेड़ा के रहने वाले तीन लोग उनसे रंजिश रखते हैं। उन्हें आते-जाते धमकाते हैं। 28 फरवरी को वह यूनिवर्सिटी से बाइक द्वारा शहर किसी काम से जा रहे थे। तब रास्ते में बाबूगढ़ के पास आरोपित वैन में आए और बाइक के सामने वैन लगा दी। आरोप है कि उनके साथ जातिसूचक शब्दों से अपमानित करते हुए लात घूंसों से मारपीट की। पुलिस ने नहीं सुनी तो उन्होंने कोर्ट का सहारा लिया। अधिवक्ता एसडी क...