रामपुर, जनवरी 31 -- मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के मौके पर उंहे अहिंसा और सत्य की भावना के लिए श्रद्धांजलि अर्पित की गई। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर मोहम्मद आरिफ ने कहा कि महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर हम उनके आदर्शों और मूल्यों को याद करते हैं,हम उनके जीवन के सिद्धांतों को अपनाने का संकल्प लेते हैं। शहीद दिवस पर हम महात्मा गांधी की विरासत को सम्मानित करते हैं और उनके सपनों के भारत को बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस अवसर पर यूनिवर्सिटी के शिक्षक गण ,अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...