संभल, नवम्बर 12 -- पवांसा में राजपूत वीरांगनाओ के जौहर श्रद्धांजलि कार्यक्रम की तैयारी जोर शोर से चल रही हैं। जौहर ट्रस्ट द्वारा मंगलवार को राजपूत समाज की बैठक का आयोजन रामवीर सिंह के आवास पर हुआ। तय किया गया कि कार्यक्रम से एक दिन पहले 16 नवंबर की शाम 5 बजे राजपूत वीरांगनाओं द्वारा किए गए जौहर स्थल पर स्थित मंदिर परिसर में दीपदान कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। वीरांगनाओं के सम्मान में शाम 6 बजे से कैंडल मार्च निकाला जाएगा। 17 नवंबर की सुबह 8 बजे से जौहर मंदिर परिसर में शांति यज्ञ कार्यक्रम आयोजित होगा। 11 बजे जौहर स्मारक सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में शस्त्र पूजन,अतिथि स्वागत,भूमि पूजन,सांस्कृतिक कार्यक्रम,वीर रस कविता और बालिकाओं को सम्मानित किया जाएगा। मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. अनामिका यादव, बिजनौर के बढ़ापुर विधानसभा से विधायक...