लखनऊ, मई 4 -- लोकप्रिय शायर कैफी आजमी की 23वीं पुण्यतिथि 10 मई को मनाई जाएगी। कैफी आजमी अकादमी की ओर से पुण्यतिथि पर सम्मान समारोह के साथ ही मुशायरे का आयोजन किया जाएगा। अकादमी महासचिव सईद मेहंदी ने बताया कि मशहूर शायर जौहर कानपुरी को कैफी आजमी अवार्ड दिया जाएगा। सम्मान समारोह के साथ पुण्यतिथि पर कैफी आजमी और आज का अहद विषय पर संगोष्ठी होगी। इसमें फैकल्टी डीन लखनऊ विश्वविद्यालय प्रो. अब्बास रजा नय्यर, बीएचएयू के प्रो. संजय श्रीवास्तव, प्रो. नलिन रंजन सिंह वक्ता होंगे। मुशायरे की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. उदय प्रताप सिंह करेंगे। मुशायरे में शायर वासिफ फारुकी, जौहर कानपुरी, शकील आजमी, राजेश रेड्डी, उस्मान मीनाई, शबीना अदीब और सरला शर्मा कलाम पेश करेंगे। मुशायरे का संचालन अब्बास रजा नय्यर करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...