हाजीपुर, सितम्बर 8 -- हाजीपुर । संवाद सूत्र नगर के चर्चित पूजा स्थलों में शामिल जौहरी बाजार श्रीश्री दुर्गापूजा समिति की ओर से नवरात्र अनुष्ठान और दुर्गापूजा की भव्य तैयारी हो रही है। यहां हर बार लीक से हटकर कुछ नया कराने की कोशिश रहती है। इस बार 60 फिट ऊंचे भव्य मंदिर के स्वरूप में ऐतिहासिक पंडाल का निर्माण किया जा रहा है। साथ ही प्राकृतिक और सजावटी फूलों से प्रकृति के दृश्य के बीच मां दुर्गा महिषासुर मर्दनी के रूप में दर्शन देंगी। मां लक्ष्मी, श्री गणेश, मां सरस्वती और कार्तिकेय की आकर्षक प्रतिमा नजर आएगी। पूजा समिति का प्रयास है कि लोग पर्यावरण के सरंक्षण के प्रति जागरूक हों। स्थानीय मीठा कुंआ के मूर्तिकार लालबाबू पंडित अपने सहयोगियों के साथ प्रतिमा निर्माण में जुटे हैं। वहीं सांचीपट्टी के मां राकेश टेंट हाउस के राकेश अपने 15-20 कामगार...