औरंगाबाद, दिसम्बर 30 -- मदनपुर के तेलडीहा स्थित मां दुर्गा आराध्य समिति नाट्य कला मंच परिसर में सोमवार को विनोद कुमार सिंह के नेतृत्व में नागरिक अभिनंदन सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें नव निर्वाचित विधायक प्रमोद कुमार सिंह और जदयू वरीय नेता तथा जदयू नेता संजीव कुमार सिंह को सम्मानित किया गया। समारोह में सेवानिवृत प्रिंसिपल रामाश्रय सिंह, धीरेन्द्र सिंह, विनय कुमार सिंह और विनोद कुमार सिंह ने अतिथियों को पुष्प गुच्छ, अंगवस्त्र, पगड़ी, तलवार और जौहरिया मंदिर का प्रतीक चिह्न भेंट कर सम्मान दिया। संजीव कुमार सिंह ने कहा कि अब तक आठ महोत्सवों को सरकार से मान्यता दिलाई गई है और जौहरिया महोत्सव को भी कला संस्कृति एवं युवा विकास विभाग के माध्यम से सरकारी स्तर पर आयोजित कराने के लिए मंत्री से मिलकर प्रस्ताव रखा जाएगा, जिसमें विधायक की अहम ...