लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 5 -- इलाके के जौहरा नाले पर खनन के लिए आवंटित पट्टे और ठेकेदार की ओर से बनाए गए अवैध पुल का विरोध लगातार जारी है। शुक्रवार को सिख और किसान संगठन ने विरोध में धरना दिया। वार्ता करने ठेकेदार पहुंचा, लेकिन बात नहीं बन सकी। इलाके में बहने वाली जौहरा नदी में खनन के लिए ठेकेदारों को खनन विभाग की ओर से पट्टा आवंटित किया गया है। जौराहा नदी पर जिस जगह पर पट्टा आवंटित किया गया है, वह कटान से प्रभावित इलाका है। ठेका मिलने के बाद ठेकेदार की ओर से मांझा की ओर जाने वाले रास्ता इस्तेमाल करने के बजाय नदी पर पाइप डालकर अस्थाई पुल बना दिया गया है। जिसके ऊपर से बालू भरे डंपर निकालने की तैयारी की जा रही है। वहीं पुल बनाए जाने से नदी का प्रवाह दूसरी तरफ घूम गया है, जिससे नदी के दक्षिण दिशा में खड़ी फसलों को काफी नुकसान हो सकता है। वहीं ठे...