बागपत, जुलाई 1 -- बड़ौत-मेरठ मार्ग पर जौहड़ी गांव के पास सड़क पर जौहड़ी के एक कपड़ा व्यापारी नवाब उम्र 50 वर्ष पुत्र लतीफ का खून से लथपथ हालत में शव पड़ा मिला। सूचना पर पहुचीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसके परिजनों को सूचना दी। बिनौली पुलिस को सूचना मिली की बड़ौत मेरठ मार्ग पर जौहड़ी गांव से निकलते ही सड़क किनारे एक युवक खून से लथपथ हालत में पड़ा हैं। सूचना पर पुलिस वहॉ पहुचीं और उसे एंबुलेंस से सीएचसी बिनौली लेकर आयी। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके सिर पर पीछे गहरी चोट लगी थी। इसके बाद पुलिस ने उसकी शिनाख्त कर जौहड़ी गांव में उसके परिजनों को सूचना दी। इस पर परिजन सीएचसी पर पहुचें, यहां पर उसके बड़े भाई रोजूदीन ने बताया कि वह सोमवार को घर से बागपत कोर्ट में तारीख पर गया था। पुलिस और परिजनों ने उसकी मौत किसी वाहन से गिरकर होने की आ...