रिषिकेष, नवम्बर 17 -- देहरादून के जौलीग्रांट हवाई अड्डे ने एयर ट्रैफिक सेफ्टी इलेक्ट्रॉनिक्स पर्सनल के लिए अपना पहला पांच दिवसीय 'सीएनएस (कम्युनिकेशन, नेविगेशन सर्विलांस) प्रबंधन' पाठ्यक्रम शुरू किया। जिसमें देश के विभिन्न हवाई अड्डों के 11 प्रतिभागी शामिल हुए। सोमवार को जौलीग्रांट एयरपोर्ट में एटीएस बिल्डिंग में पांच दिवसीय 'सीएनएस प्रबंधन' पाठ्यक्रम शुरू हुआ। पाठ्यक्रम के उद्घाटन सत्र में विमानपत्तन निदेशक बीसीएच नेगी और संयुक्त महाप्रबंधक (सीएनएस) दीपक चमोली ने प्रशिक्षण की रणनीतिक महत्ता को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि यह पाठ्यक्रम कौशल विकास के क्षेत्र में एक नई शुरुआत है। इस प्रशिक्षण का आयोजन जौलीग्रांट हवाई अड्डे पर तैनात ऑन-जॉब ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर और वरिष्ठ अधिकारियों की ओर से किया जा रहा है। सहायक महाप्रबंधक (सीएनएस) आनंद गुप...