मुजफ्फर नगर, सितम्बर 19 -- बुढ़ाना। गांव जौला में स्वास्थ्य, नारी सशक्त परिवार एवं एकीकृत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। पांच दिन पूर्व गांव में बुखार से पीड़ित दो मरीजों के निधन की सूचना पर सीएचसी प्रभारी डॉ. प्रणव तेवतिया के निर्देश पर शिविर आयोजित किया गया। ग्राम प्रधान हाजी जमशेद व डॉ. भानु प्रताप ने फीता काटकर उदघाटन किया। परामर्शदाता विक्की पेरिया ने बताया कि शिविर में कुल 527 मरीजों ने चिकित्सा सुविधा प्राप्त की। साथ ही गर्भवती महिलाओं की जांच एवं टीबी की स्क्रीनिंग भी की गई। जिसके सैंपल मौके पर लिए गए। स्वास्थ्य शिविर के दौरान ब्लॉक प्रबंधक शशांक त्यागी ने कैंप का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और कैंप को सुव्यवस्थित पाया। कैंप में स्टाफ में डॉ. अमित तोमर, डॉ. गौरव अहलावत, हरविंदर, एलटी सिद्धार्थ चौधरी, सीएचओ पल्लवी, वंशिका...