मुजफ्फर नगर, मई 21 -- गांव जौला में बिजली विभाग की विजीलेंस टीम ने दर्जनों घरों में छापेमारी की। ग्रामीणों ने टीम पर रात्रि में घरों में घुसकर महिलाओं व ग्रामीणों से अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए बिजलीघर में धरना दिया। ग्रामीणों ने बिजली एसडीओ को ज्ञापन देकर मांगें पूरी नहीं होने पर 25 मई को महापंचायत की घोषणा की है। बितली विभाग की विजिलेंस टीम द्वारा की गई गांव जौला में छापेमारी के विरोध में सैकड़ों ग्रामीण बिजलीघर प्रांगण में धरने पर बैठ गए। धरने की सूचना पर विधुत विभाग के एसडीओ व जेई मौके पर पहुंचे। जहां ग्रामीणों ने एसडीओ को ज्ञापन दिया। जिसमें जौला के बड़े बिजलीघर को ग्राम सभा की भूमि से हटाने, रात में जिन कर्मचारियों ने घरों में घूसकर चैकिंग के नाम पर सरकार की गाइड लाइन के खिलाफ गुंडागर्दी करने की है उन्हें सस्पेंड करने, बनाई गई वीडि...