पिथौरागढ़, नवम्बर 24 -- पिथौरागढ़, संवाददाता। अंतरराष्ट्रीय जौलजीबी मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम मची रही। मेले के दसवीं शाम नेपाल के प्रसिद्ध गायक चक्र बम के गीतों पर दर्शक जमकर झूमे। इसके अलावा स्थानीय लोक कलाकारों के साथ ही स्कूली बच्चों ने भी एक से बढ़कर कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों को अपनी संस्कृति से रूबरू कराया। देर रात तक लोग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का लुत्फ उठाते नजर आए। जौलजीबी में रविवार रात मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख धन सिंह धामी, विशिष्ट अतिथि खण्ड शिक्षाधिकारी राजेश कुमार अटवाल मौजूद रहे। मेला अधिकारी व एसडीएम जितेंद्र वर्मा ने मुख्य अतिथियों का स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। मुख्य अतिथियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों का विधिवत शुभारंभ करते हुए कहा कि भारत-नेपाल की संस्कृति का प्रतीक जौलजीबी मेला क्षेत्र क...