फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 6 -- कायमगंज, संवाददाता जौरा रोड स्थित तंबाकू कारोबारियों पर गुरुवार को इटावा जीएसटी टीम के एडिशनल कमिश्नर सुरेंद्र मोहन सिंह, ज्वाइंट कमिश्नर सन्तोष कुमार वर्मा, डिप्टी कमिश्नर शैलेन्द्र सिंह टीमों के साथ कायमगंज पहुंचे जहां छापेमार कार्रवाई से हड़कंप मचा दिया। टीमों ने श्री साईं टुबैको ट्रेडर्स, एमएस शिव ट्रेडर्स, ममता ट्रेडर्स के यहां छापे मारे। या तीनों फर्म एक ही ही गोदाम में संचालित होती है। कार्रवाई के दौरान टीमों ने मौके पर मौजूद वाहनों को गोदामों में बंद कर अन्दर से ताले डलवा दिए और कुछ बाहर खड़े रहे। उन्होंने प्रतिष्ठानों और अभिलेखों के साथ मौके पर मिली तंबाकू की मात्रा का मिलान शुरू कर दिया। जैसे ही जीएसटी टीमों के आने की खबर तंबाकू सिटी में फैली, व्यापारियों में अफरा-तफरी मच गई। लोग एक-दूसरे से पूछताछ...