अल्मोड़ा, अप्रैल 12 -- स्याल्दे और चौखुटिया ब्लॉक के बीच स्थित जौरासी में शनिवार को पूर्णमासी और हनुमान जयंती पर पौराणिक मेला लगा। मेले में झोड़ा, चांचरी के साथ विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। व्रतधारी महिलाओं व पुरुषों ने मंदिर में पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया। भगवती मंदिर परिसर जौरासी में हर वर्ष की तरह इस बार भी पूर्णमासी और हनुमान जयंती के दिन पौराणिक मेला लगा। को दोनों ब्लॉकों से जुड़े आधा दर्जन ग्राम पंचायतों के ग्रामीण अपने-अपने गांव से ढोल-नगाड़े, निशाण, गाजे-बाजे के साथ भगवती मय्या के जयकारे लगाते हुए मेला स्थल पहुंचे। झोड़ा-चांचरी का गायन कर मेले की परंपरा को निभाया। मेला स्थल पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी हुआ। स्याल्दे ब्लॉक के ग्वालबीना, कफलटाना और चौखुटिया के सुरना, फडीका सहित अन्य गांवों के लोग यहां ...