लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 7 -- इलाके के जौरहा नाले में किए गए खनन के पट्टे और ठेकेदार के बनाए अवैध पुल का मांझा गांव के लोग लगातार विरोध कर रहे है। शनिवार को सिख संगठन के लोग और किसान निघासन तहसील पहुंचे। उन्होंने वहां संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम के नाम एसडीएम को ज्ञापन दिया। इसमें खनन का पट्टा निरस्त करने की मांग की गई है। जौरहा नाले में खनन के लिए महकमे में पट्टा किया है। मांझा गांव के लोगों ने इसका विरोध करते हुए गुरुद्वारे में बैठक की। उनका कहना है कि पट्टा दिए जाने वाली जगह कटान प्रभावित इलाका है। ठेकेदार ने बालू भरे डंपर आदि निकालने के लिए मांझा की ओर गया लंबा रास्ता प्रयोग न करके नाले में पाइप डालकर अस्थायी पुल बना दिया है। इससे नदी का प्रवाह घूम गया है, जिससे इसके दक्षिण खेतों में खड़ी फसलों को नुकसान हो सकता है। इसी कारण उन्होंने मनमा...