लखीमपुरखीरी, जनवरी 3 -- तहसील निघासन के मांझा गांव के पास बह रहे जौरहा नाले पर खनन विभाग द्वारा खनन के लिए खनन पट्टा आवंटित किए जाने के विरोध में किसान संगठन व सिख संगठन के लोग भीषण सर्दी में नाले के किनारे दूसरे दिन भी धरने पर बैठे है। ये लोग खनन पट्टा निरस्त कर अस्थायी पुल को हटाने की मांग कर रहे हैं। साथ ही चेतावनी दी है कि दो दिन के अंदर अगर पुल व खनन पट्टा निरस्त नहीं किया गया तो पुल को उजाड़ देंगे। बताते चलें कि इलाके से गुजरी जौरहा नदी अभिलेखों में नाला दर्ज है। इसमें खनन विभाग ने कुछ महीने पहले ठेकेदारों को खनन पट्टा जारी कर दिया है। ठेकेदार ने रेत निकाल कर लंबा चक्कर लगाने की बजाए छोटे रास्ते के लिए नाले के भीतर होम पाइप डालकर अस्थाई पुल बना दिया है इसका इलाके के किसान और सिख संगठन के लोग विरोध कर रहे हैं। लगातार विरोध के बाद दूस...