नई दिल्ली, मार्च 4 -- ऑनलाइन फूड डिलीवरी करने वाली कंपनी जौमेटो (Zomato) के फाउंडर और CEO दीपिंदर गोयल एक नई लग्जरी कार खरीदी है। दरअसल, महंगी औल लग्जरी कारों के शौकीन दीपिंदर ने अपने गैराज में नई लेम्बोर्गिनी हुराकन स्टेराटो को शामिल किया है। बता दें कि इस कार की सिर्फ 1499 यूनिट्स ही तैयार की गई हैं, जिसमें से एक यूनिट अब दीपिंदर गोयल के पास आ चुकी है। वैसे, दीपिंदर के कार कलेक्शन में कई बड़ी-बड़ी स्पोर्ट्स औल लग्जरी कार शामिल हैं। चलिए उनकी न्यू लेम्बोर्गिनी के बारे में जानते हैं। ऑटोमोबिली आर्डेंट द्वारा इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई पोस्ट में गोयल की न्यू लेम्बोर्गिनी को दिखाया गया है। इस कार की कीमत लगभग 4.6 करोड़ रुपए बताई जा रही है। लेम्बोर्गिनी हुराकन स्टेराटो एक सुपरकार और एक ऑफ-रोड व्हीकल का एक रियर कॉन्बिनेशन है, जो लेम्बोर्गिनी ...