विकासनगर, नवम्बर 15 -- जौनसार में इन दिनों बूढ़ी दीवाली की तैयारियां जोरों पर हैं। करीब दो सौ गांवों में 19 नवंबर से इस त्योहार का जश्न शुरू हो जाएगा और गांव के पंचायती आंगनों में लोक संस्कृति की झलक दिखाई देगी। पांच दिवसीय इस पर्व के नजदीक आते ही स्थानीय बाजार भी गुलजार हो गए हैं। इन दिनों नौकरी-पेशा लोगों के पैतृक गांव लौटने के चलते सवारी वाहन भी पूरी तरह ओवरलोड चल रहे हैं। पर्व के चलते शनिवार को साहिया बाजार में खरीदारी के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण उमड़े। जौनसार के अधिकांश गांवों में अभी भी बूढ़ी दीपावली मनाने का ही रिवाज है। पांच दिन तक पंचायती आंगन जौनसार की अनूठी लोक संस्कृति से गुलजार रहते हैं। बूढ़ी दीवाली के चलते स्थानीय बाजारों में भी रौनक आ गई हैं। देहरादून जिले की तीन तहसीलों कालसी, चकराता और त्यूणी और दो विकास खंड कालसी और ...