विकासनगर, मार्च 19 -- त्यूणी, संवाददाता। जौनसार बावर परगने की सीमांत त्यूणी तहसील में जनजाति क्षेत्र घोषित होने के बाद बाहरी लोगों के नाम भूमि दर्ज किए जाने के मामले में जिलाधिकारी ने जांच के आदेश दिए हैं। पूरे प्रकरण की जांच के लिए उप जिलाधिकारी के नेतृत्व में तीन सदस्यीय संयुक्त समिति का गठन किया गया है। रुद्र सेना के संस्थापक राकेश तोमर ने जिलाधिकारी कार्यालय में शिकायत दर्ज कर बताया था कि साल 1967 में जौनसार बावर परगने को जनजाति क्षेत्र का दर्जा दिया गया था। इसके बाद यहां बाहरी व्यक्तियों के जमीन की खरीद फरोख्त पर रोक लग गई थी, लेकिन साल 1983 के बंदोबस्त के दौरान त्यूणी तहसील में जौनसारी जनजाति की जमीन बड़े पैमाने पर वन गुज्जरों के नाम दर्ज कर दी गई। जिसके बाद से ही जौनसार बावर में बाहरी लोगों की बसागत शुरू हो गई। उन्होंने अपनी शिकायत...