विकासनगर, जून 29 -- त्रिस्तरीय पंचायत को लेकर कांग्रेस पूरी तरह से क्षेत्र में सक्रिय हो गई है। जिला पंचायत सीट के लिए कांग्रेस समर्थित उम्मीदवारों ने जोर शोर से प्रचार अभियान शुरू कर दिया है। चकराता विधायक प्रीतम सिंह भी लगातार क्षेत्र में दौरा कर छोटी छोटी जन सभाओं को संबोधित कर रहे हैं। वहीं भाजपा अभी तक अपने समर्थित उम्मीदवार भी तय नहीं कर पाई है। विकास खंड चकराता के तहसील त्यूणी मे जिला पंचायत सदस्य की दो सीट रायगी और बृनाड़ बास्तील हैं। बृनाड़ बास्तील सीट से इस बार विधायक के बेटे अभिषेक सिंह चुनावी मैदान में उतर सकते हैं। जबकि रायगी सीट पर कांग्रेस ने अपना समर्थित प्रत्याशी घोषित कर दिया है। भाजपा ने बीती 25 जून को त्यूणी मण्डल की बैठक कर समर्थित प्रत्याशियों के चयन के संबंध में कार्यकर्ताओं की राय शुमारी ली थी। लेकिन अभी तक पार्टी ...