विकासनगर, सितम्बर 7 -- लगातार हो रही बारिश के कारण जौनसार बावर में ग्रामीण संपर्क मार्ग बंद होने का सिलसिला जारी है। मार्ग बंद होने से ग्रामीण नकदी फसलों को मंडी तक नहीं पहुंचा पा रहे हैं। इससे उन्हें नुकसान झेलना पड़ रहा है। रविवार को जौनसार बावर के दो राष्ट्रीय राजमार्ग समेत सात मोटर मार्गों पर मलबा आने से यातायात ठप रहा। जेपीआरआर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पलासू के पास झरने में भारी मात्रा में मलबा आने से मार्ग बंद हो गया। अचानक आए मलबे से एक वाहन फंस गया। ऊपर से गिर रहे मलबे को देखते हुए वाहन सवार लोगों में चीख पुकार मच गई, हालांकि आसपास मौजूद अन्य लोगों ने सभी वाहन सवारों को सकुशल बाहर निकाल दिया। करीब दो घंटे तक मार्ग झरने से मलबा गिरता रहा, जिससे मार्ग के दोनों ओर लंबा जाम लग गया। बीते तीन दिनों से जौनसार बावर की लाइफ लाइन कहे जाने वाले...