विकासनगर, जुलाई 3 -- मानसून की शुरुआत होते ही जौनसार-बाबर के लोगों की दुश्वारियां भी बढ़ने लगी हैं। रोज कोई न कोई सड़क मलबा और बोल्डर आने से बंद हो रही है। जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इससे सबसे अधिक दिक्कतें मरीजों को अस्पताल पहुंचाने में आ रही हैं। वहीं, किसानों की फसलें समय से कृषि मंडी नहीं पहुंचने से उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। गुरुवार को भी जौनसार-बावर के आठ मार्ग यातायात के लिए बाधित रहे। जौनसार-बावर पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण हर बार यहां मानसून आने पर सड़कें बंद होने पर दुश्वारियां बढ़ जाती हैं। बुधवार रात को हुई बारिश के कारण लोक निर्माण विभाग चकराता की तीन और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की पांच सड़कें बंद हो गईं। इसमें स्थायी खंड लोक निर्माण विभाग चकराता के चकराता-लाखामंडल मार्ग तीन जगह, क...