विकासनगर, जुलाई 10 -- जौनसार बावर क्षेत्र में इन दिनों अरबी की फसल पर रोग लगने से किसान परेशान हैं। क्षेत्र में किसान अरबी का उत्पादन प्रमुखता के साथ करते हैं। किसानों ने कृषि विभाग से रोग पर काबू पाए जाने की मांग की है ताकि उन्हें भविष्य में ज्यादा नुकसान नहीं उठाना पड़े। जौनसार बावर क्षेत्र में अरबी के साथ-साथ किसान मक्का, मंडुवा, अदरक का बड़ी मात्रा में उत्पादन करते हैं। अधिकांश असिंचित भूमि होने कारण क्षेत्र के लोग बारिश पर निर्भर रहकर अरबी और अदरक का काफी उत्पादन करते हैं। लेकिन इन दिनों अरबी में रोग लगने से किसान चिंतित दिखाई दे रहे हैं। अरबी (गागली) जौनसार की मुख्य फसलों में से एक है। जिन पर उनकी आमदनी निर्भर रहती है। फसल पर बीमारी लगने से किसानों को नुकसान की चिंता सता रही है। कृषि वैज्ञानियों के अनुसार इस रोग को 'फाइटोफ्थोरा झुलस...