विकासनगर, मई 4 -- पछुवादून के बाड़वाला समेत जौनसार बावर के 250 से अधिक गांवों में रविवार को आठ घंटे बिजली सप्लाई ठप रही। इससे हजारों लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। हालांकि सोमवार से बिजली आपूर्ति निर्बाध रहने का दावा उत्तराखंड पावर कार्पोरेशन की ओर से किया जा रहा है। बीते दस दिनों से यूपीसीएल बिजली घरों में लगे फीडरों और बिजली लाइनों में मरम्मत का कार्य कर रहा था, जिसके चलते सात से आठ घंटे की बिजली कटौती की जा रही थी। रविवार को हरिपुर-कालसी, साहिया, चकराता, सावड़ा और त्यूणी फीडर में मेंटीनेंस का कार्य किया गया। इससे पछुवादून के बाड़वाला समेत समूचे जौनसार बावर में सुबह दस बजे शाम छह बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही। सप्लाई ठप होने से जहां व्यापारियों का कारोबार प्रभावित रहा। वहीं आम लोगों को भी परेशानी उठानी पड़ी। खासकर गृहणियां परेशानी द...