विकासनगर, सितम्बर 6 -- मानसून की बारिश जौनसार बावर के लोगों के लिए मुसीबत बन गई है। पहाड़ों पर बारिश और फिर धूप की वजह से लगातार भूस्खलन हो रहा है। पहाड़ दरक रहे हैं और मलबा सड़कों पर आ रहा है। नेशनल हाईवे से लेकर ग्रामीण सड़क मार्गों का संपर्क कट जा रहा है। लगातार हो रहे भूस्खलन की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जौनसार बावर में बारिश होते ही भूस्खलन बढ़ रहा है। जगह जगह पहाड़ पर हो रहे भूस्खलन का मलबा गिरने पर एक राष्ट्रीय राजमार्ग समेत 13 मोटर मार्गों पर यातायात ठप होने से करीब 60 गांवों व मजरों के 23 हजार ग्रामीणों का सड़क संपर्क कटा हुआ है। साहिया, विकासनगर, देहरादून की मंडियों में कृषि उपज न पहुंचा पाने की वजह से किसानों को हो भारी नुकसान हो रहा है। मंडियों में सब्जियों की कम आवक के कारण दाम महंगे होने से ग्राहकों क...