विकासनगर, सितम्बर 8 -- जौनसार-बावर के सस्ता गल्ला विक्रेताओं को सितंबर 2024 से पूर्व का न तो भाड़ा मिला है और न ही लाभांश। वर्तमान में भी उन्हें ग्यारह माह का लाभांश, 12 माह के एमडीएम और 14 माह के आंगनबाड़ी का भाड़ा नहीं मिला है। इस कारण राशन विक्रेताओं ने भाड़ा न मिलने तक राशन न उठाने की चेतावनी दी है। इससे इस माह जौनसार बावर के लोगों को सरकारी राशन न मिलने की आशंका बन गई है। जौनसार बावर जनजाति सरकारी सस्ता गल्ला एसोसिएशन ने सोमवार को उपजिलाधिकारी कालसी को ज्ञापन सौंपा। इसमें उन्होंने कहा कि विगत छह जून को एडीएएम देहरादून, जिला पूर्ति अधिकारी ने एसोसिएशन के साथ बैठक की थी। इसमें आश्वासन दिया गया था कि विक्रेताओं को बकाया भुगतान कर कर दिया जाएगा। इसके बावजूद उन्हें न तो 2024 से पूर्व का न भाड़ा मिला है और न लाभांश। साथ ही वर्तमान में भी उ...