विकासनगर, अप्रैल 27 -- जौनसार बावर के पर्यटन स्थलों में मूलभूत सुविधाएं विकसित कर उन्हें पर्यटन के मानचित्र पर लाने के लिए स्थानीय लोगों ने पर्यटन मंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया। बताया कि कथियान, डांगूठा, मुंडाली, नुड़ाईथात, पलासू, धारना, पटियूड़, लोकाड़, बैनाल दारागाड समेत कई पर्यटन स्थल मूलभूत सुविधाओं से विहीन हैं। इन पर्यटन स्थलों तक पहुंच मार्ग की सुविधा भी नहीं है। ऐसे में प्राकृतिक सौंदर्य से लबरेज होने के बावजूद ये जगहें पर्यटन मानचित्र से नदारद हैं। बताया कि अधिकांश पर्यटन स्थल आरक्षित वन क्षेत्र में आते हैं, जिससे इन क्षेत्रों में सुविधाएं विकसित करने में वन कानून आड़े आ रहा है। पर्यटन क्षेत्रों के विकसित नहीं होने से स्थानीय लोगों को भी रोजगार नहीं मिल रहा है। ज्ञापन के माध्यम से स्थानीय लोगों ने बताया कि सरकार को ऐसी नीति बनानी...