विकासनगर, सितम्बर 18 -- कालसी-चकराता के साथ ही जौनसार बावर के नौ और मोटर मार्गों पर मलबा आने से यातायात प्रभावित रहा। जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। बुधवार रात से हो रही तेज बारिश के कारण लोनिवि सहिया के अंतर्गत कालसी बैराटखाई मोटर मार्ग एक जगह, मलेथा मोटर मार्ग एक जगह, बबडीधार मोटर मार्ग दो जगह, गास्की मोटर एक जगह, कोरवा-क्वारना मोटर मार्ग चार जगह, दुधलानी थालिन बरेट मार्ग एक जगह, पीएमजीएसवाई कालसी के अंतर्गत त्यूणी चांदनी से पिववन मोटर मार्ग दो जगह, खारसी खाटूवा मोटर मार्ग चार जगह, ध्वैरा से देऊ मोटर मार्ग चार जगह, बाईला मोटर मार्ग चार जगह, लांघा मटोगी मार्ग एक जगह बंद रहा। लोनिवि और पीएमजीएसवाई ने गुरुवार शाम तक अधिकतर मार्गों से मलबा हटाकर यातायात के लिए सुचारू कर दिया। मार्ग बंद होने इन मार्गों से जुड़े ग्रामीणों को ...