विकासनगर, जुलाई 4 -- लगातार हो रही बारिश के कारण जौनसार बावर में ग्रामीण संपर्क मार्ग बंद होने से स्थानीय लोगों का जनजीवन प्रभावित होने लगा है। लोगों को रोजमर्रा का सामान लेने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। कई गांवों के ग्रामीण चार से पांच किमी उबड़-खाबड़ पहाड़ी पगडंडियों से बाजार तक पहुंच रहे हैं। इसके साथ बीते एक सप्ताह से ग्रामीण अपनी नगदी फसलों को मंडी तक नहीं पहुंचा पा रहे हैं, जिससे उन्हें नुकसान झेलना पड़ रहा है। शुक्रवार को जौनसार बावर के आठ मोटर मार्गों पर मलबा आने से यातायात ठप रहा। जौनसार बावर की लाइफ लाइन कहे जाने वाले कालसी-चकराता मोटर मार्ग पर शुक्रवार को जगह-जगह मलबा आने से कई बार यातायात बाधित होता रहा, जिससे लोग समय पर अपने गंतव्य तक समय पर नहीं पहुंच सके। इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश को जोड़ने वाले हरिपुर-कोटी-इच्छाड़ी...