देहरादून, दिसम्बर 22 -- विकासनगर। माक्टी पोखरी के बाद शिलगांव बावर क्षेत्र में आयोजित महिलाओं की एक महत्वपूर्ण बैठक में कथियान क्षेत्र में बढ़ते शराब और जुए के चलन पर कड़ा विरोध दर्ज किया गया। बैठक की अध्यक्षता संगीता चौहान ने की जिसमें छजाड़, हटाड़, भुनाड़, ऐठान, डागूंठा, पटयूड़, भटाङ आदि गांवों की सैकड़ों महिलाएं शामिल हुईं। सभी ने एकस्वर में यह संकल्प लिया कि अब क्षेत्र में नशे के खिलाफ पहले से भी अधिक सख्त कदम उठाए जाएंगे। गौरतलब है कि वर्ष 2014 में शिलगांव की महिलाओं ने ही कथियान क्षेत्र में शराब व जुए पर पूर्ण प्रतिबंध लागू किया था और दोषी पाए जाने पर 5000 रुपये का दंड निर्धारित किया गया था। इस निर्णय का क्षेत्र पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा था, जिससे सामाजिक माहौल काफी हद तक सुधरा। हाल के दिनों में दुबारा नशा और ताश की प्रवृत्ति बढ़ने स...