विकासनगर, अगस्त 20 -- बुधवार को जौनसार बाबर की पांच सड़के मलबा आने से बंद रहे। सभी सड़कों को लोनिवि ने जेसीबी लगाकर शाम तक यातायात के लिए खोल दिया। सड़कें बंद होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। लोग समय से अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच पाए। अधिकांश सड़कें ग्रामीण क्षेत्रों की हैं। बारिश के बाद धूप खिलने से जौनसार बाबर के पहाड़ दरक रहे हैं। बुधवार को लोनिवि सहिया के अंतर्गत आने वाले दुधलानी-चूनोऊ से कामला मोटर मार्ग मलबा आने से बंद रहा। वहीं लोनिवि सहिया के अंतर्गत कांडा टयूटाड़, लाखामंडल-नाडा मार्ग, पुरटाड मोटर तीन जगहों और कोटा बैंड से सेंज चंदेऊ मार्ग दो जगह बंद रहा। सभी मार्ग शाम पांच बजे खोल दिए गए। मार्ग बंद होने के कारण इन सड़कों से गुजरने वाले ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। उन्हें मुख्य मार्गों तक पहुंचने के लिए पै...