विकासनगर, अगस्त 17 -- मूसलाधार बारिश से जौनसार बावर क्षेत्र में जनजीवन प्रभावित हो गया है। कई गांवों के ग्रामीणों का शहर और मंडियों से संपर्क कटने से दुश्वारियां बढ़ गई हैं। रविवार को भी क्षेत्र के चार मोटर मार्गों पर यातायात ठप रहा। जबकि पछुवादून के एक मोटर मार्ग पर भी मलबा आने से आवाजाही बंद रही। मोटर और संपर्क मार्ग बंद होने के चलते किसानों को पीठ पर उपज ढोना पड़ रहा है। बंद मार्ग खोलने को संबंधित विभागों ने मौके पर जेसीबी लगाई हुई है। लेकिन कालसी ब्लॉक के लोरली-खिराड़ मोटर मार्ग पर एक माह से अधिक समय से यातायात ठप है, जिससे करीब तीन हजार की आबादी प्रभावित हुई है। लोगों की रोजमर्रा की दिनचर्या भी अस्तव्यस्त हो गई है। पछुवादून के लांघा-मटोगी मोटर पर भी बीते एक सप्ताह से आवाजाही बंद है। रोजाना बारिश के कारण पहाड़ दरकने से जौनसार बावर में ल...