विकासनगर, जून 16 -- विधायक प्रीतम सिंह ने ब्लॉक के हिवाई मुंगाड़ पहुंचकर नवनिर्मित कांडीधार से रेटाड़ खोलरा एवं हिवाई तक मोटर मार्ग का लोकार्पण करते हुए कहा कि कांग्रेस ही जौनसार बावर का विकास कर सकती है। इसके बाद उन्होंने सावड़ा में कार्यकर्ताओं से बैठक कर पंचायत चुनाव की तैयारी में जुट जाने की बात कही। सोमवार सुबह अपने तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे क्षेत्रीय विधायक प्रीतम सिंह ने सुबह हिवाई मुंगाड़ पहुंचकर 104.38 लाख की लागत से करीब साढ़े तीन किलोमीटर लंबे कांडीधार से रेटाड़ खोलरा-हिवाई मोटर मार्ग का लोकार्पण किया। इसके बाद गांव में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि जौनसार बावर का विकास सिर्फ कांग्रेस ने किया है। भाजपा सिर्फ लॉलीपॉप देने का काम करती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासन काल मे जब भी मुख्यमंत्री जौनसार बावर में आए तो क्षेत्र ...