विकासनगर, जून 21 -- साहिया वैली एवं सांस्कृतिक समिति की ओर से आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में शनिवार को प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत बतौर मुख्य अतिथि पंहुचे। उन्होंने कहा कि जौनसार बावर जनजातीय क्षेत्र से मेरा बहुत पुराना नाता रहा है। यहां आकर बहुत अच्छा लगा। इस मौके पर उन्होंने देश के कोने-कोने से आए खिलाड़ियों को अपने खेल का अच्छा प्रदर्शन कर राज्य व देश का गौरव बढ़ाने का काम करने की बात कही। इस मौके पर खेल व कृषि के क्षेत्र में अच्छा काम करने वाले क्षेत्र के युवाओं को भी सम्मानित किया गया। मिनी स्टेडियम साहिया में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का समिति द्वारा ढोल रणसिघों के साथ स्वागत किया गया। समिति द्वारा जौनसारी टोपी और डांगरा भेट कर स्वागत किया गया। इस मौके पर उन्होंने क...