विकासनगर, जनवरी 3 -- उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष बॉबी पंवार ने जनजातीय क्षेत्र जौनसार-बावर के मूल निवासियों के हक-हकूक (जल, जंगल, जमीन) पर सरकार एवं वन विभाग की ओर से किए जा रहे लगातार कुठाराघात पर गहरा रोष व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि जौनसार क्षेत्र में बाजिब-उल-अर्ज व्यवस्था के अंतर्गत जनजातीय समुदाय को जल, जंगल और भूमि से जुड़े जो अधिकार प्राप्त हैं, उन पर लंबे समय से प्रशासनिक हस्तक्षेप और प्रतिबंध लगाए जा रहे हैं। जो न केवल कानून के विरुद्ध है, बल्कि क्षेत्र की जनजातीय परंपराओं और संवैधानिक अधिकारों की भी अवहेलना है। विकासनगर में शनिवार को पत्रकारों से बात करते हुए बॉबी पंवार ने 1982 में दाखिल शरण सिंह व अन्य बनान राज्य सरकार का उल्लेख करते हुए कहा कि इस मामले में तृतीय अपर सिविल जज देहरादून की अदालत द्वारा 24 नवं...