विकासनगर, जून 7 -- पिछले माह से हड़ताल के बाद शनिवार को राशन विक्रेताओं ने गोदाम से राशन उठाना शुरू कर दिया है। बता दें कि राशन डीलरों ने कोविड काल का भाड़ा और लाभांश नहीं मिलने पर हड़ताल कर दी थी। शुक्रवार को अधिकारियों ने वार्ता कर हड़ताल समाप्त कराई। शनिवार को राशन विक्रेताओं ने कालसी गोदाम से राशन उठान का कार्य शुरू कर दिया है। जौनसार बावर सरकारी सस्ता गल्ला के सभी विक्रेताओं को खाद्य पूर्ति निरिक्षक अधिकारी कालसी जेपी सकलानी और सहायक खाद्य पूर्ति अधिकारी कालसी जितेन्द्र जोशी ने राशन विक्रेताओं को मशीनें दी। मशीन पूरी तरह इंटरनेट से संचालित होगी। मशीन में मात्र राशनकार्ड का नंबर फीड करते ही राशनकार्ड में जुड़े सदस्यों का पूरा डाटा ऑटोमैटिक मशीन में दिखा जाएगा। इसके बाद मशीन से कार्ड धारक को निर्धारित यूनिट के हिसाब से ही राशन वितरित क...