विकासनगर, अक्टूबर 6 -- चकराता, संवाददाता। डाक विभाग के तत्वावधान में सोमवार को जौनसार पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय आधार अपडेट शिविर का शुभारंभ प्रधानाचार्य मृदुला थापा ने किया। शिविर में छात्र-छात्राओं और अभिभावकों के आधार कार्ड अपडेट किए गए। विद्यालय प्रबंधन ने शिविर के लिए डाक विभाग का आभार जताया। सोमवार को डाक विभाग द्वारा जौनसार पब्लिक स्कूल चकराता में आधार अपडेट शिविर का आयोजन किया। शिविर का शुभारंभ करते हुए प्रधानाचार्य मृदुला थापा ने सभी बच्चों और अभिभावकों से आधार अपडेट कराने का आह्वान किया। शिविर के प्रथम दिन 22 बच्चों और अभिभावकों ने आधार कार्ड अपडेट कराए। इस दौरान डाककर्मियों ने अभिभावकों को डाकघर की सुकन्या समृद्धि योजना समेत अन्य योजनाओं की जानकारी भी दी। इस मौके पर डाक सहायक चकराता कमलेश, अभिनव असवाल, बीपीएम विपिन, एबीपीएम तरु...