विकासनगर, नवम्बर 17 -- जौनसार-बावर में हर रूट पर ओवरलोड वाहन दौड़ रहे हैं। इनमें मानक से कई गुना अधिक सवारियां बिठाई जा रहीं हैं। ग्रामीण गाड़ियों की छतों पर जोखिम भरा सफर कर रहे हैं। एआरटीओ की चेकिग भी यहां पर बेअसर है। ओवरलोडिंग के कारण जनजाति क्षेत्र में आए दिन हादसे होते रहते हैं। इनमें कई लोग जान गवां चुके हैं। इसके बावजूद इन हादसों से सबक लेने को न यात्री तैयार हैं और न प्रशासन। स्थानीय लोगों द्वारा हर रूट पर निजी व रोडवेज बसों के संचालन की मांग पर भी शासन ध्यान नहीं दे रहा है। जौनसार बावर के रूटों पर आवागमन के लिए पर्याप्त साधन न होना बसों और जीपों में ओवरलोडिंग का प्रमुख कारण है। कालसी- बैराटखाई, कालसी-चकराता, साहिया-क्वानू, साहिया-समाल्टा, चकराता-लाखामंडल, कालसी-नागथात, चकराता-मसूरी मोटर मार्ग पर ओवरलोडिग की समस्या ज्यादा है। हादसो...