विकासनगर, जनवरी 27 -- विकासनगर, कार्यालय संवाददाता। सोमवार से प्रदेश में समान नागरिक संहिता (यूसीसी)लागू हो गया है। यूसीसी में जनजातीय समाज को अलग रखा है। इसका जौनसार के जनजातीय समाज ने स्वागत किया है। कहा कि जनजातीय समाज की संस्कृति, रीति-रिवाज अलग है। इसलिए जनजातीय समाज को यूसीसी से बाहर रखने का निर्णय उचित है। हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि एक प्रदेश में सभी के लिए एक समान अधिकार होने चाहिए। लोक पंचायत जौनसार बावर के सदस्य सतपाल चौहान ने कहा कि समान नागरिक संहिता उत्तराखंड में लागू होने का लोक पंचायत स्वागत करती है। निश्चित रूप से देश में समानता होनी चाहिए। इससे सभी लोगों को समान अधिकार प्राप्त हो सकेंगे। हालांकि जनजातीय समाज की संस्कृति, रीति रिवाज अलग होने के कारण उन्हें समान नागरिक संहिता से बाहर रखा गया है जो उचित निर्णय है। समान ...