विकासनगर, अगस्त 31 -- चकराता तहसील के खाटुवा गांव के निवासी राहुल राणा ने शिक्षा और विज्ञान के क्षेत्र में उत्कृष्ट मुकाम हासिल किया है। उनका चयन स्वीडन के चाल्मर्स यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी, गोथेनबर्ग में प्रोफेसर कर्स्टन नूडसन के साथ वैज्ञानिक के पद पर हुआ है। उन्होंने अपने गांव के स्कूल से प्राथमिक शिक्षा पूरी की। उस समय गांव में सड़क, बिजली और मोबाइल नेटवर्क जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध नहीं थी। कठिन परिस्थितियों में उन्होंने महर्षि अरविंद घोष इंटर कॉलेज, डाकपत्थर से आगे की पढ़ाई की। साल 2018 में राहुल ने पंजाब के भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान मोहाली से पांच वर्षीय बीएस-एमएस डिग्री भौतिकी में पूरी की। तत्पश्चात उन्होंने इसरो, भारतीय तारा भौतिकी संस्थान एवं रमन अनुसंधान संस्थान बंगलुरु में शोध प्रशिक्षण प्राप्त किया। हाल ...