विकासनगर, सितम्बर 16 -- मूसलाधार बारिश से जौनसार-बावर क्षेत्र में जनजीवन प्रभावित हो गया है। कई गांवों के ग्रामीणों का शहर और मंडियों से संपर्क कटने से दुश्वारियां बढ़ गई हैं। मंगलवार को भी क्षेत्र के पांच मोटर मार्गों पर यातायात ठप रहा। मोटर व संपर्क मार्ग बंद होने के चलते किसानों को पीठ पर उपज ढोनी पड़ रही है। बंद मार्ग खोलने को संबंधित विभागों ने मौके पर जेसीबी लगाई हुई है। कालसी-चकराता मोटर मार्ग पर जजरेड़ के पास भू स्खलन होने से सुबह आठ से साढ़े नौ बजे तक यातायात बंद रहा। जबकि इसी मार्ग पर असनाड़ी के पास भी भारी मात्रा में मलबा आने से दिन में कई बार मार्ग पर यातायात बाधित होता रहा। हालांकि दोनों ही जगहों पर लोक निर्माण विभाग ने जेसीबी तैनात की गई हैं जो मलबा आते ही उसे हटाने का काम शुरु कर देती हैं, जिससे यातायात अधिक देर तक बाधित नही...