विकासनगर, सितम्बर 19 -- जौनसार बावर क्षेत्र के कनबुआ गांव के नरदेव वर्मा ने संघ लोक सेवा आयोग में निदेशक पद का कार्यभार ग्रहण किया है। इससे पहले वे आयोग में संयुक्त निदेशक के पद पर कार्यरत थे। वर्मा की प्रारंभिक पढ़ाई अपने गांव के प्राथमिक विद्यालय से हुई। इंटरमीडिएट उन्होंने जौनसार-बावर इंटर कॉलेज साहिया से किया। इससे आगे की पढ़ाई उन्होंने डीएवी पीजी कॉलेज देहरादून से की। संघ लोक सेवा आयोग निदेशक पद पर नरदेव वर्मा की नियुक्ति से जौनसार बावर में खुशी की लहर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...