विकासनगर, अगस्त 10 -- जौनसार के बिरमोऊ गांव निवासी सहायक कृषि अधिकारी राकेश जोशी को राज्यस्तरीय सम्पूर्णता अभियान में उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान उन्हें आगामी 13 अगस्त को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मुख्य सेवा सदन में प्रदान करेंगे। कृषि विभाग द्वारा राज्य और केंद्र सरकार की किसानों की आय में वृद्धि, कृषि यंत्र, बीज, खाद, दवाई और किसान सम्मान निधि जैसी योजनाओं को ग्रामीण स्तर तक पहुंचाने, समय-समय पर गोष्ठियों के माध्यम से किसानों को जागरूक करने और उन्हें योजनाओं का लाभ दिलाने में उनकी सक्रिय भूमिका को देखते हुए उनका चयन किया गया है। वर्तमान में राकेश जोशी कृषि विभाग में विकास खंड प्रभारी, ब्लॉक विकासनगर के पद पर कार्यरत हैं। उनकी प्रारंभिक शिक्षा गांव में हुई। इसके बाद उन्होंने हाई स्कूल, इंटरमीडिएट, बीएससी और ...