विकासनगर, जून 24 -- जौनसार-बावर के ग्रामीण अंचल से निकलकर देश की प्रतिष्ठित टेक कंपनी सैमसंग में 25 लाख रुपये के सालाना पैकेज पर चयनित होकर आशीष रावत ने क्षेत्र का नाम रोशन किया है। मूलरूप से ग्राम बुरास्वा, खत बनगांव निवासी विरेंद्र सिंह रावत के सुपुत्र हैं। विरेंद्र रावत सहायक उप निरीक्षक, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल, राष्ट्रपति पुरस्कार से पुरस्कृत हैं। आशीष की शिक्षा यात्रा संघर्ष और अनुशासन का प्रतीक रही है। प्राथमिक शिक्षा जौनसार पब्लिक स्कूल चकराता, आरएन मेमोरियल स्कूल विकासनगर से हुई। हाईस्कूल और इंटर सेंट मैरी स्कूल विकासनगर से किया। साल 2018 में पहले ही प्रयास में जेईई एडवांस पास कर आईआईटी कानपुर से बीटेक कर साल 2023 में गेट परीक्षा पास कर आईआईटी गांधीनगर से एमटेक किया। आईआईटी पास आउट करने के बाद आशीष रावत का चयन देश के प्रतिष्ठित...